Live Radio                

Call Us 0734-2555908 , +91-9406894068

रेडियो दस्तक 90.8 FM में आपका स्वागत है

  • 1
  • event3
  • jquery carousel slider
  • gallery3
11 event32 bhumi43 gallery34
jquery slideshow by WOWSlider.com v8.8

हमारे बारें में

मध्यप्रदेश के पश्चिमी अंचल में मालवा क्षेत्र का उज्जैन एक महत्वपूर्ण संभागीय मुख्यालय है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में ही स्थित है। सम्राट विक्रमादित्य की आराध्य देवी शक्तिपीठ श्री हरसिद्धी मंदिर भी उज्जैन में ही स्थित है। हर 12 वर्ष में एक बार लगने वाला सिंहस्थ महापर्व भी उज्जैन में ही पतित पावन शिप्रा नदी के तट पर लगता है। इसी उज्जैन का पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम मेगाहर्ट्ज है। इसकी टैग लाइन है, ‘सुनेगा उज्जैन-बढ़ेगा उज्जैन’।

मिशन

श्री कृष्ण शिक्षण लोक परमार्थ समिति, उज्जैन द्वारा संचालित रेडियो दस्तक मुख्य रूप से समुदाय के प्रति समर्पित है। आम लोगों को सामुदायिक विकास प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने और सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए यह रेडियो स्थापित किया गया है। इस रेडियो के माध्यम से उज्जैन शहर और आस-पास के ग्रामीण अंचल के विभिन्न वर्गों और समुदायों को शैक्षणिक, सामाजिक , सांस्कृतिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने का प्रयास करना है।

रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम


गैलरी


कार्यक्रम

सोमवार से रविवार तक प्रसारित होने वाले कार्यक्रम
सुबह 7 से रात 11:00 बजे तक

सूर्योदर्य/उद्घोषणा (सुबह 7:00 से 7:03)
सिग्नेचर ट्यून दिव्य दस्तक(सुबह 7:03 से 8:50)
प्रादेदिक समाचार (सुबह 8:50 से 9:00)
दस्तक दोस्ती की (सुबह 9:00 से 9:50)
द िंदगी द िंदाबाद (सुबह 9:50 से 10:00)
राष्ट्रीर्य समाचार (सुबह 10:00 से 10:10)
मन की कलम से (सुबह 10:10 से 10:30)
दस्तक टापटेन (सुबह 10:30 से 11:00)
आिकी फरमाइि (सुबह 11:00 से 1:00)
नवरात्री स्पेिल (दोपहर 1:00 से 2:00)
पुराने सदाबहार गीत (दोपहर 2:00 से 3:00)
नए सदाबहार गीत (दोपहर 3:00 से 4:00)
र्यादगार लम्हे (दोपहर 4:00 से 5:00)
स्वास््य सकंल्प (शाम 5:00 से 5:30)
पोषण माह (शाम 5:30 से 6:00)
दस्तक दोस्ती की (शाम 6:00 से 6:50)
द िंदगी द िंदाबाद (शाम 6:00 से 7:00)
राष्ट्रीर्य समाचार (शाम 7:00 से 7:10)
मन की कलम से (शाम 7:10 से 7:30)
प्रादेदिक समाचार (शाम 7:30 से 7:40)
दस्तक टापटेन(शाम 7:40 से 8:00)
आिकी फरमाइि (शाम 8:00 से 10:00)
शब-ए-मालवा (शाम 10:00 से 11:00)

संपर्क करें -

सामुदायिक रेडियो : रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम
श्री कृष्ण शिक्षण लोक परमार्थ समिति ,
भारतीय ज्ञानपीठ परिसर माधव नगर रेल्वे स्टेशन के सामने उज्जैन( म.प्र ) पिन- 456010
टेलीफोन नं. 0734-2555908, 94068-94068
ईई-मेल radiodastak90.8fm@gmail.com वेबसाइट - www.radiodastak.com