Live Radio                

Call Us 0734-2555908 , +91-9406894068

रेडियो दस्तक 90.8 एफएम में आपका स्वागत है


हमारे बारें में
 

मध्यप्रदेश के पश्चिमी अंचल में मालवा क्षेत्र का उज्जैन एक महत्वपूर्ण संभागीय मुख्यालय है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में ही स्थित है। सम्राट विक्रमादित्य की आराध्य देवी शक्तिपीठ श्री हरसिद्धी मंदिर भी उज्जैन में ही स्थित है। हर 12 वर्ष में एक बार लगने वाला सिंहस्थ महापर्व भी उज्जैन में ही पतित पावन शिप्रा नदी के तट पर लगता है। इसी उज्जैन का पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम मेगाहर्ट्ज है। इसकी टैग लाइन है, ‘सुनेगा उज्जैन-बढ़ेगा उज्जैन’।

रेडियो दस्तक के केन्द्र निदेशक श्री संदीप कुलश्रेष्ठ हैं। पिछले करीब 23 वर्षो सन 1995 से संदीप कुलश्रेष्ठ सुप्रसिद्ध न्यूज चैनल आज तकऔर दूरदर्शन के संवाददाता के रूप में लगातार सक्रिय है। सन 1990 से राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र लोकनब्ज की नींव आपने डाली ,जो 29 वर्ष से लगातार प्रकाशित हो रहा है। एक दशक पूर्व सन 2009 से उज्जैन के पहले न्यूज पोर्टल दस्तक न्यूज डॉट कॉम की भी आपने शुरूआत की । इस न्यूज पोर्टल की लोकप्रियता का आलम यह है कि वर्तमान में इसकी यूजर्स संख्या 3 करोड़ 55 लाख से भी अधिक है । संदीप, उज्जैन के एक मात्र ऐसे पत्रकार हैं, जो प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक और न्यू मीडिया तीनों में सतत सक्रिय हैं।

संपर्क करें -

सामुदायिक रेडियो : रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम
श्री कृष्ण शिक्षण लोक परमार्थ समिति ,
भारतीय ज्ञानपीठ परिसर माधव नगर रेल्वे स्टेशन के सामने उज्जैन( म.प्र ) पिन- 456010
टेलीफोन नं. 0734-2555908, 94068-94068
ईई-मेल radiodastak90.8fm@gmail.com वेबसाइट - www.radiodastak.com