Live Radio                

Call Us 0734-2555908 , +91-9406894068

रेडियो दस्तक 90.8 एफएम में आपका स्वागत है

मिशन
  

श्री कृष्ण शिक्षण लोक परमार्थ समिति, उज्जैन द्वारा संचालित रेडियो दस्तक मुख्य रूप से समुदाय के प्रति समर्पित है। आम लोगों को सामुदायिक विकास प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने और सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए यह रेडियो स्थापित किया गया है। इस रेडियो के माध्यम से उज्जैन शहर और आस-पास के ग्रामीण अंचल के विभिन्न वर्गों और समुदायों को शैक्षणिक, सामाजिक , सांस्कृतिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने का प्रयास करना है।

लोक जन जीवन में व्याप्त लोक संस्कृति को प्रोत्साहित करने तथा उज्जैन शहर तथा ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को इस रेडियों के माध्यम से मंच उपलब्ध कराया जायेगा। विभिन्न धर्म ,जाति और सम्प्रदाय के प्रति आपस में सद्भावना व्याप्त हो, इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमलोगों को जोड़ने को प्रयास किया जायेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य , सामाजिक , सांस्कृतिक ,लोक संस्कृति, लोककला, जनसंख्या, खेलकूद, कुपोषण, किसानों अनुसूचित जाति, जनजाति ,मनोरजन , महिला एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास आदि विषयों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में जनचेतना लाने का प्रयास किया जायेगा। यह रेडियो दस्तक मुख्य रूप से आम जन को केन्द्र और राज्य सरकार की मुख्य जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें उससे लाभान्वित करने के लिए भी प्रेरित करेगा, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। यह रेडियो दस्तक समाज में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

संपर्क करें -

सामुदायिक रेडियो : रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम
श्री कृष्ण शिक्षण लोक परमार्थ समिति ,
भारतीय ज्ञानपीठ परिसर माधव नगर रेल्वे स्टेशन के सामने उज्जैन( म.प्र ) पिन- 456010
टेलीफोन नं. 0734-2555908, 94068-94068
ईई-मेल radiodastak90.8fm@gmail.com वेबसाइट - www.radiodastak.com