मध्यप्रदेश के पश्चिमी अंचल में मालवा क्षेत्र का उज्जैन एक महत्वपूर्ण संभागीय मुख्यालय है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में ही स्थित है। सम्राट विक्रमादित्य की आराध्य देवी शक्तिपीठ श्री हरसिद्धी मंदिर भी उज्जैन में ही स्थित है। हर 12 वर्ष में एक बार लगने वाला सिंहस्थ महापर्व भी उज्जैन में ही पतित पावन शिप्रा नदी के तट पर लगता है। इसी उज्जैन का पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम मेगाहर्ट्ज है। इसकी टैग लाइन है, ‘सुनेगा उज्जैन-बढ़ेगा उज्जैन’।
श्री कृष्ण शिक्षण लोक परमार्थ समिति, उज्जैन द्वारा संचालित रेडियो दस्तक मुख्य रूप से समुदाय के प्रति समर्पित है। आम लोगों को सामुदायिक विकास प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने और सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए यह रेडियो स्थापित किया गया है। इस रेडियो के माध्यम से उज्जैन शहर और आस-पास के ग्रामीण अंचल के विभिन्न वर्गों और समुदायों को शैक्षणिक, सामाजिक , सांस्कृतिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने का प्रयास करना है।